हिनौती गौधाम में निर्माणाधीन कार्य शीघ्र पूर्ण करें: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
नवीन सर्किट हाउस में आयोजित बैठक


- उप मुख्यमंत्री ने की हिनौती गौधाम के निर्माण कार्यों की समीक्षा

रीवा, 3 अगस्त (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को रीवा प्रवास के दौरान यहां नवीन सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में हिनौती गौधाम में भूसा शेड, गौवंश शेड तथा प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने हिनौती गौधाम में निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यहां वृक्षारोपण के कार्य को आगामी 15 दिवस में पूरा कराने के निर्देश भी दिए।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने बैठक में हिनौती गौधाम में भूसा शेड, गौवंश शेड तथा प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रशासनिक भवन का कार्य अगस्त माह में पूर्ण कर लिया जाए, साथ ही हिनौती गौधाम में फेंशिंग का शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। उन्होंने गौधाम में पांच हजार वृक्षों के रोपण का कार्य आगामी 15 दिन में पूरा करने के निर्देश दिए तथा कहा कि इनकी सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में आयुक्त नगर निगम डॉ सौरभ सोनवड़े, डीएफओ लोकेश निरापुरे, एसडीएम पीके पाण्डेय, कटनी के पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव, गौ संवर्धन बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी, डॉ संजय सिंह उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर