उज्जैनः मुख्यमंत्री आज 58वीं मप्र जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के समापन समारोह में होंगे शामिल
सीएम मोहन यादव (फोइल फोटो)


भोपाल, 3 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज (रविवार को) उज्जैन प्रवास पर रहेंगे। वे यहां नानाखेडा स्टेडियम में चल रही 58वीं मध्य प्रदेश जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप के समापन समारोह में शामिल होंगे। यह छह दिवसीय प्रतियोगिता 29 जुलाई से चल रही है।

एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिलीप धनवानी ने बताया कि अंडर-17 और अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्गों में हुए सेमीफाइनल मुकाबले बेहद प्रतिस्पर्धात्मक रहे। सभी खिलाड़ियों ने जीत के लिए पूरे समर्पण और जोश के साथ खेला। निर्णायक क्षणों तक चले मैचों में दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। आज प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ यादव प्रातः 11 बजे बैडमिंटन चैंपियनशिप के समापन समारोह में शामिल होंगे। फाइनल मुकाबलों के उपरांत विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। समापन समारोह में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी, खेल संघ के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर