उमरिया : भ्रष्टाचार के खिलाफ थक हार कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध
भ्रष्टाचार के खिलाफ थक हार कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध


उमरिया, 5 अगस्त (हि.स.)। एक तरफ सरकार यह कहते नहीं थकती की आम जन की सुनवाई जन सुनवाई में होगी, उसकी हर समस्या का समाधान जिले में बैठे आला अधिकारी करेगें, मगर मध्‍य प्रदेश के उमरिया जिले में ठीक इसके उल्टे काम हो रहे हैं, यहां सुनवाई नहीं होने से नाराज़ पंचायत के ग्रामीणों ने एक अनोखा प्रदर्शन किया है, एक ग्रामीण ने शिकायतों की पावती को माला बनाकर अपने गले में पहनकर विरोध प्रदर्शन किया है, जिसके बाद अधिकारियों ने एक बार फिर कार्यवाही का भरोसा गांव की जनता को दिया है।

पूरा मामला है जनपद पंचायत करकेली के ग्राम पंचायत मझौली खुर्द में हो रहे भ्रष्टाचार का, जहां काम कराये बिना ही राशि निकाल ली गई, तालाब के ऊपर तालाब और मनरेगा के कामों में मशीनों का उपयोग करते हुए गांव की जनता को बेरोजगार बनाया गया है, जिस बात की शिकायत कई बार जनपद स्तर से लेकर जिला स्तर पर की गई मगर तीन साल बीत जाने के बाद भी जांच नहीं हो पाई, जिसके बाद ग्रामीणों ने शिकायती पत्रों की माला पहनकर इसका अनोखा विरोध किया है, हालांकि हर बार की तरह इस बार भी ग्रामीणों को कार्यवाही का आश्वासन ही मिला है, यह देखना होगा कि तीन साल का लंबा इंतजार अब खत्म होगा या फिर ग्रामीणों को एक बार फिर जन की सुनवाई में आना होगा।

इस मामले में ग्राम पंचायत मझौली खुर्द के पंच गेंद लाल सिंह मरावी ने बताया कि मैं पंचायत में जितने भ्रष्टाचार होते हैं उनकी शिकायत लेकर आया हूं और इसके पहले भी कई बार शिकायत कर चुका हूं, सीईओ जिला पंचायत, जनपद पंचायत और कलेक्टर सभी को कई बार शिकायत कर चुका हूं मगर आज तक कभी कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए अब तक जितनी शिकायत की गई है उन सभी की पावती को अपने गले में माला की तरह पहन कर आया हूं कि शायद अधिकारी अब तो सुन लें।

वहीं ग्राम पंचायत मझौली खुर्द के पंच पप्पू सिंह संयाम ने बताया कि हम लोगों ने लगातार कई बार जिला पंचायत, जनपद पंचायत और कलेक्टर सभी को शिकायत दिया मगर कभी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई इसलिए हम लोगों ने इस बार अनोखा तरीका अपनाकर शिकायतों की गले में माला पहन कर यहां पहुंचे हैं कि शायद अब अधिकारी जाग जाए और सुन ले भ्रष्टाचार के खिलाफ कुछ कार्यवाही कर दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी