Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी जयपुर में स्थित ऐतिहासिक श्री गोविंद देवजी मंदिर रविवार कोएक विशेष अवसर का साक्षी बना। राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के. आर. श्रीराम ने प्रातःकालीन राजभोग झांकी में ठाकुर श्री गोविंद देवजी के दर्शन कर भक्तिभाव से आराधना की।
मुख्य न्यायाधीश का मंदिर में पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया। दर्शन के उपरांत मंदिर के महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने उन्हें ठाकुर श्रीजी का प्रसाद, शॉल, दुपट्टा, श्रीजी की छवि तथा श्री गोविंद मंदिर का एक आकर्षक प्रतिरूप भेंट स्वरूप प्रदान किया। यह भेंट केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि मंदिर परंपरा के अनुरूप ठाकुर श्रीजी का आशीर्वाद माना जाता है।
मंदिर प्रांगण में उपस्थित भक्तगणों ने भी इस अवसर को दिव्यता से परिपूर्ण बताया। मंदिर की गूंजती घंटियों, वेदपाठ और संकीर्तन की ध्वनि के बीच न्याय के इस सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्तित्व का दर्शन करना, श्रद्धालुओं के लिए भी एक विशिष्ट अनुभव रहा। मुख्य न्यायाधीश का यह आगमन इस पवित्र स्थल की गरिमा को और बढ़ाने वाला सिद्ध हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश