Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फिरोजाबाद, 3 अगस्त (हि.स.)। थाना उत्तर पुलिस टीम ने रविवार को सामप्रदायिक माहौल खराब करने के उद्देश्य से कांवड़ यात्रा मार्ग पर मुर्गे के कटे पंख व अवशेष फेकने वाले अभियुक्त सादमन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है।
थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत कोटला चुंगी पुल के ऊपर से 20 जुलाई को सामप्रदायिक माहौल खराब करने के उद्देश्य से किसी ने कावंडियों के आने जाने वाले रास्ते पर मुर्गे के कटे पंख व अवशेष फेंक दिए थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने एवं अशांति फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना प्रभारी उत्तर संजुल पांडेय पुलिस टीम के साथ रविवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर कोटला चुंगी पुल के ऊपर से कावंडियों के आने जाने वाले रास्ते पर मुर्गे के कटे पंख व अवशेष फेंककर सामप्रदायिक माहौल खराब करने वाले अभियुक्त सादमान पुत्र फकरे आलम निवासी 131 जाटवपुरी चौराहा के पास थाना रसूलपुर को नगला पान सहाय के पास से गिरफ्तार किया है
थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अन्य विधिक कार्यवाही कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़