Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के मुख्य चिकिस्ता अधिकारी (सीएमओ) डॉ. हरिदत्त नेमि ने रविवार काे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भौंती, सचेंडी और पनकी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिली खामियों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियाें काे दिए हैं।
सीएमओ ने बताया कि शासन की मंशानुसार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्राें पर रविवार काे मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। लाेगाें काे मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से आज मैनें भौती,सचेंडी व पनकीस्थितप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्राें का जायजा लिया है।
उन्हाेंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सचेंडी में शीघ्र ही चिकित्सा अधिकारी की तैनाती की जाएगी। उपस्थित समस्त कर्मियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर अपने कार्य के लिए सभी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले रोगियों का समुचित उपचार में सहयाेग कर शासन की सभी सुविधाएं मुहैया करायी जाए।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / मो0 महमूद