इंदौर-भोपाल हाइवे पर आष्टा के पास अरनिया गाजी जोड़ पर हुई बसों में टक्कर, कई यात्री घायल
आष्टा के पास अरनिया गाजी जोड़ पर हुई बसों में टक्कर


सीहाेर, 3 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में इंदौर-भोपाल हाइवे पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां आष्टा के पास अरनिया गाजी जोड़ पर सवारी उतार रही बस काे चार्टर बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में करीब 25 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आस पास के मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद जावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना में यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।

जानकारी के अनुसार घटना रविवार सुबह करीब 10:15 बजे की है। आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि इंदौर से भोपाल जा रही चौहान बस एमपी 41 पी 161 सवारियां उतार रही थी, तभी नाथद्वारा से भोपाल जा रही चार्टर्ड बस एमपी 09 एएम 6115 ने ब्रेक फेल होने के कारण पीछे से टक्कर मार दी। हालांकि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। एडिशनल एसपी सुनीता रावत ने बताया कि टक्कर के बाद चार्टर्ड बस पलट गई। स्थानीय नागरिकों की मदद से पुलिस ने घायलों को निकालकर आष्टा के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि चार्टर्ड बस से पैसेंजर्स उतर रहे थे, उसी समय पीछे से आ रही दूसरी बस ने टक्कर मार दी। मामले की जांच की जा रही है। प्रशासन और पुलिस राहत कार्य में लगे हैं। घायलों की सटीक संख्या और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि एक घायल व्यक्ति मिथलेश श्रीवास्तव पुत्र जगदीश निवासी रेहटी जिला सीहोर उम्र 75 वर्ष का एक हाथ फ्रेक्चर और एक पैर मे चोट लगी है। प्राथमिक उपचार उपरांत जिला अस्पताल सीहोर रेफर किया जा रहा है। बाकि सभी को मामूली चोटे हैं। कोई भी एक के अलावा एडमिट नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही आष्टा और जावर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बसों को हटाया। एडिशनल एसपी सुनीता रावत के निर्देशन में मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे