Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 3 अगस्त (हि.स.)। दौलतपुरा थाना इलाके के जयपुर-दिल्ली हाईवे पर रविवार की दोपहर को हार्ले डेविडसन बाइक सांड से टकरा गई। इस हादसे में पीडब्ल्यूडी के अधीक्षक अभियंता (एसई) अविनाश शर्मा (57) की मौत हो गई।
सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं अशोक चौहान ने बताया कि एसई अविनाश शर्मा बापू नगर गांधीनगर के रहने वाले थे और अधीक्षक अभियंता (सिटी सर्किल) जयपुर के पद पर कार्यरत थे। जो ऊर्जा सचिव (आईएएस) अजिताभ शर्मा के भाई थे। वह रविवार दोपहर दिल्ली की ओर से हार्ले डेविडसन बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी बाइक हाईवे पर आए सांड से टकराई थी। सांड के पिछले पैर से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर बाइक हाईवे से नीचे उतरकर गिर गई थी। बाइक सहित जमीन पर गिरने से झटका लगने से हेलमेट भी निकल गया। सिर पर चोट लगने से गंभीर घायल हो गए। वहीं बाइक टकराने से घायल सांड भी हाईवे किनारे बैठा हुआ मिला है,जिसका एक पैर टूट मिला। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जिन्हे गंभीर हालत में एंबुलेंस से तुरंत कांवटिया अस्पताल भिजवाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उन्हे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश