Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 3 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम सिंहभूम जिला में रविवार को नोवामुंडी प्रखंड मुख्यालय में शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाली महत्वाकांक्षी योजना उन्नति का पहिया के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सह उपमुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकु ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिलों का वितरण किया। इस कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय नोवामुंडी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमपदा के विद्यार्थियों को साइकिल प्रदान की गई। कुल 1646 विद्यार्थियों को इस योजना के तहत साइकिल दी जानी है, जिसका उद्देश्य बच्चों को विद्यालय आने-जाने में सुविधा प्रदान कर शिक्षा को बढ़ावा देना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि आज के युग में बिना शिक्षा के कोई रास्ता नहीं है। शिक्षा ही वह आधार है, जिस पर उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जा सकती है। मैं आप सभी विद्यार्थियों से आग्रह करता हूं कि पूरी मेहनत और मन लगाकर पढ़ाई करें, आगे चलकर अधिकारी बनें और हमारे क्षेत्र का नाम पूरे राज्य और देश में रोशन करें।
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए राज्य सरकार की ओर से बच्चों को नि:शुल्क स्कूल ड्रेस (पोशाक), पुस्तकें, बैग, जूते, साइकिल और मिड डे मील (दोपहर भोजन योजना) जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अपने उद्बोधन में विधायक ने बच्चों को हार्ड बाजार और मुर्गा पाड़ा जैसे स्थानों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि गलत संगत से बचना जरूरी है क्योंकि आज के समय में भटकाव की संभावनाएं अधिक हैं। सही मार्ग पर चलकर ही जीवन में ऊंचाई प्राप्त की जा सकती है।
इस कार्यक्रम में अंचल अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक