अपनी मां की तरह रखें गंगा का ध्यान : रामाशीष
गंगा समग्र की बैठक


बलिया, 03 अगस्त (हि.स.)। गंगा समग्र की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हुई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्रचारक गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष ने कहा कि गंगा हम सब की मां है। जैसे मां गंगा हम सब का ख्याल रखती हैं, हम सब का भी कर्तव्य है कि मां गंगा का अपनी मां की तरह ख्याल रखें। गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखने हेतु जन जागरण अभियान चलाएं। जिससे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा जा सके।

विशिष्ट अतिथि संगठन मंत्री विजय राज ने कहा कि बरसात के मौसम में वृक्षारोपण अभियान चलाकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें, जो पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहायक हो। कार्यक्रम में गोरक्ष प्रांत के विभिन्न जिलों से एवं पूरे बलिया जनपद से सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित होकर मां गंगा को प्रदूषण मुक्त करने, सतत प्रवाही बनाने एवं सहायक नदियों सहित ताल-तलैयों सहित सभी जलस्रोतों के सुरक्षित, संरक्षित एवं संरक्षण करने हेतु गहन विचार-विमर्श किया। वक्ताओं में गंगा समग्र गोरक्ष प्रांत के शैक्षिक आयाम प्रमुख पूर्व प्राचार्य डा. गणेश कुमार पाठक, सम्पर्क प्रमुख धर्मवीर उपाध्याय, भारती सिंह, कोष प्रमुख राजेश्वर गिरी, नदी प्रमुख जवाहर सिंह आदि ने गंगा को कैसे अविरल प्रवाह धारा में लाया जा सके, इस पर प्रकाश डाला।

इस मौके पर गंगा वाहिनी प्रमुख अर्जुन कुमार, विनय विशेन, पवन सिंह, देवकुमार पाण्डेय, सच्चिदानंद पांडे, मुन्ना निगम, यतेन्द्र नाथ त्रिपाठी, मदन मोहन सिंह, देव नारायण पाण्डेय, सुधीर मिश्र, दिलीप, अजय तिवारी व डाॅ. पवन पाण्डेय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि जैविक आयाम प्रमुख राजनारायण तिवारी एवं संचालन गंगा समग्र के प्रांत संयोजक राजकिशोर मिश्र ने किया। कार्यक्रम के संयोजक धनंजय उपाध्याय ने सभी के प्रति प्रति आभार प्रकट किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी