Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलिया, 3 अगस्त (हि.स.)।
गंगा के रौद्र रूप दिखाने के बाद जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र 'दयालू' ने डीएम मंगला प्रसाद सिंह के साथ रविवार शाम को बाढ़ व कटान प्रभावित क्षेत्रों का निरिक्षण किया। इस दौरान प्रशासनिक व बाढ़ विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही प्रभावित लोगों को विश्वास दिलाया कि आपदा की इस घड़ी मे पीड़ितों को आवश्यक सारी सुविधाये समय से मुहैया करायी जायेगी।
मंत्री ने एनएच 31 के डेंजर प्वाईंट का भी बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान बाढ़ विभाग के अधिशासी अभियंता संजय कुमार मिश्र को आवश्यक निर्देश दिया। दूबेछपरा पहुंचे मंत्री ने हनुमान मंदिर से संचालित होने वाले बाढ़ राहत केंद्र का उदघाटन किया। ग्रामीणों से कहा कि बाढ़ पीड़ितों तत्काल राहत मुहैया कराये जाने को लेकर सरकार दृढ संकल्प है। हमारी सरकार गृह अनुदान से लगायत राहत सामग्री का तत्काल वितरण करा रही है। जिससे आपदा काल मे पीड़ितों क़ी पीड़ा कम हो सके।
उन्होंने बताया कि इस बार नाव से लगायत अन्य कोई भी समस्या नही आने दी जायेगी। सारी व्यवस्था जिला प्रशासन के तरफ से एक सप्ताह पहले आयी बाढ़ मे ही पूरी कर ली गयी है। बताया कि एनडीआरएफ की टीम भी मोर्चा संभाल ली है। लोगों को अनावश्यक किनारो पर न जाने की सलाह दी। मंत्री ने डीएम, सीडीओ ओजस्वी राज एक्सईएन संजय कुमार मिश्र व पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह के साथ एनडीआरएफ की नाव से बाढ़ प्रभावित गोपालपुर, उदयीछपरा, दूबेछपरा बस्ती मे जाकर बाढ़ से नुकसान व दिक्क़तो का जायजा लिया। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश साहू, एसडीएम बैरिया आलोक कुमार सिंह, तहसीलदार बैरिया मनोज कुमार राय, एसडीओ बाढ़ खंड एसके प्रियदर्शी आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी