प्रभारी मंत्री ने बाढ़ राहत शिविरों का लिया जायजा, डीएम ने राहत व बचाव कार्यो की व्यवस्थाओं की दी जानकारी
बाढ़ राहत शिविरों का जायजा लेते प्रभारी मंत्री प्रकाश पाल


फतेहपुर, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में रविवार को प्रभारी मंत्री अजीत सिंह पाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र पलटू का पुरवा का जायजा लिया एवं ललौली इंटर कालेज स्थित बाढ़ राहत शिविर में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण भी किया। प्रभारी मंत्री ने बाढ़ राहत शिविर में खाने -पीने की व्यवस्था, मेडिकल कैंप, भूसे की उपलब्धता इत्यादि व्यवस्थाओं को परखा।

जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि पलटू के पुरवा के निवासियों को चिन्हित स्थान पर टेंट लगाकर मेडिकल कैंप, खाने- पीने व मवेशियों के लिए चारे की व्यवस्था की गई है। संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी वहां पर रोस्टर वाईज चौबीस घंटे तैनात हैं।

इसी प्रकार जनपद में अन्य जगहों पर जहां बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र है वहां संबंधित उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में संबंधित टीमें लगातार निगरारनी और राहत कार्य में लगी हैं।

उन्होंने बताया कि पूर्ति विभाग द्वारा सभी कार्ड धारकों को राशन वितरण कराया जा रहा है एवं आपदा प्रबंधन द्वारा भी राहत सामग्री का वितरण बाढ़ प्रभावितों को किया जा रहा है। बाढ़ से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर बाढ़ राहत केंद्र के जिला नियंत्रण कक्ष -05180 298632,1077, 9454417876 से संपर्क करें।

हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार