आगरमालवाः सोमवार को भव्य रूप में निकलेगी बाबा बैजनाथ की शाही सवारी
1 फोटो


आगरमालवा, 3 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के आगरमालवा स्थित प्रसिद्ध, प्राचीन व ऐतिहासिक शिवालय बैजनाथ महादेव की शाही सवारी श्रावण माह के अंतिम सोमवार, 4 अगस्त को भव्य रूप में निकाली जाएगी। प्रशासन द्वारा सवारी की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। शाही सवारी के दिन प्रातः 3ः00 बजे मंदिर के पट खुलेंगे, 3.30 बजे तक गर्भ गृह सफाई होगी, 3.30 से 4.00 बजे तक बाबा बैजनाथ का पंचामृत स्नान होगा।

इसके बाद 4ः30 से 5ः00 के मध्य ब्रह्ममुहूर्त आरती होगी। 5.00 से 7.30 बजे तक गर्भ गृह में बाबा बैजनाथ के दर्शन एवं पूजन कर सकेंगे, इसके पश्चात् गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, बाहर से ही दर्शन की व्यवस्था रहेगी। दोपहर 12ः30 बजे गर्भगृह में बाबा बैजनाथ का पूजन एवं आरती होगी, 1ः00 से 1.15 बजे तक बाबा बैजनाथ को पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा, 1.15 से 1.30 के मध्य बाबा बैजनाथ चांदी की पालकी में सवार होंगे। इसके पश्चात शाही सवारी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होगी। जो परंपरागत मार्ग से होते हुए जिला जेल के सामने से गुजरेगी, जहां पुलिस जवानों द्वारा बाबा बैजनाथ को सलामी दी जाएगी। शाही सवारी 3ः30 बजे छावनी नाका पहुंचेगी, यहां से बैंड, झांकियों का कारवां जुड़ेगा। ढोल-बाजे की अगवानी में बाबा बैजनाथ पूरे नगर का भ्रमण करेंगे। शाही सवारी 4ः30 बजे झंडा चौक, 6ः30 बजे गोपाल मंदिर, 8ः00 बजे सरकार वाडा तथा 11ः00 बजे तक पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचेगी, जहां बाबा बैजनाथ का पूजन होगा, इसके पश्चात् सवारी ससम्मान पुनः बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचेगी।

प्रतिवर्ष अनुसार भक्तजनों के लिये पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में भव्य भंडारा आयोजित किया होगा। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने शाही सवारी में सम्मिलित होने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्किंग कर यातायात व्यवस्था बनाएं रखने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करे। यहां-वहां वाहनों को खड़ा नहीं करे।

मंदिर परिसर में प्रवेश व्यवस्था

बाबा बैजनाथ मंदिर मुख्य द्वार से दो पहिया वाहनों से प्रवेश दिया जायेगा। श्रद्धालुओं अपने दो पहिया वाहन नयी पार्किंग बैजनाथ धाम में पार्क करेंगे, चार पहिया एवं बडे वाहनों का प्रवेश मुख्य द्वार से प्रतिबंधित रहेगा।बाबा बैजनाथ मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालु अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करेंगे। बुजुर्ग, बीमार, एवं विकलांग जनों के लिए मुख्य द्वार से आटो का उपयोग कर सकेंगे। मंदिर के पीछे कसाई देहरिया मार्ग पर दोनों जगह (मंदिर के ठीक पीछे व मंगलनाथ के नीचे) से सिर्फ पैदल प्रवेश कर सकेंगे, उपलब्ध पार्किंग स्थल का उपयोग वाहन खडा करने में करेंगे। पंचायत भवन (ऊपर पहाडी पर) से दोनों और सिर्फ पैदल प्रवेश करे वाहन हेलीपेड पर बनी पार्किंग पर खडा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रितेश शर्मा