Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अयोध्या, 3 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि प्रदेश में दूसरी बार व जनपद में प्रथम बार अयोध्या कान्क्लेव का आयोजन 4 अगस्त को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में आयोजित किया गया है। जिसमें स्मार्ट सिटी योजना अन्तर्गत नवसृजित 70 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का शिलान्यास सहित सीएसआर में महत्वपूर्ण सहयोगी पार्टनर्स-आईआरएफसी नई दिल्ली, सिग्नीफाई इंडिया (फिलिप्स), कोलगेट पामोलिव, पावरग्रिड एवं पानी संस्थान सहित जनपद अयोध्या के पैका लि., अमृत बाटलर्स, रौजा गांव शुगर मिल, केएम शुगर मिल द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, जो जनपद के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करेगा। इसके माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्र, कस्तूरबा गांधी विद्यालय एवं अन्य परिषदीय विद्यालय के सर्वांगीण विकास में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 4 अगस्त को पूर्वान्ह 10 बजे डाॅ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में आयोजित किया जायेगा। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय