Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
औरैया, 03 अगस्त (हि. स.)। जिले के अछल्दा विकासखंड अंतर्गत ग्राम रामपुर वैश्य निवासी रणजीत सिंह गौतम ने अमेरिका में आयोजित वर्ल्ड पुलिस फायर प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर देश और जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेकर एक स्वर्ण (गोल्ड) और एक कांस्य (ब्रॉन्ज) पदक जीतने का गौरव प्राप्त किया।
रणजीत सिंह गौतम ने बताया कि वह 12 दिसंबर 2020 को आर्मी ऑर्डिनेंस कोर में फायर मैन पद पर पुलगांव (महाराष्ट्र) में भर्ती हुए थे। विभाग की ओर से उनका चयन वर्ल्ड पुलिस फायर गेम्स के लिए हुआ, जिसके चलते वह 1 जुलाई 2025 को बर्मिंघम, अलबामा (अमेरिका) रवाना हुए। प्रतियोगिता में 73 देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था और यह तीन राउंड में संपन्न हुई थी। रणजीत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए।
भारत लौटने पर 12 जुलाई को उन्हें दिल्ली में डाइरेक्टर जनरल ऑर्डिनेंस द्वारा सम्मानित किया गया। इसके बाद 18 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें सम्मानित कर साढ़े तीन लाख रुपये का चेक भेंट किया।
रणजीत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से गांव में हर्ष का माहौल है। जब यह खबर गांव पहुंची तो परिजन और ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। रविवार को वह गांव लौटने पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश यादव उर्फ डकूरे ने उनका स्वागत और सम्मान किया।
रणजीत सिंह गौतम की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण परिवेश से निकलकर भी युवा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश का परचम लहरा सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार