औरैया : बाढ़ प्रभावित क्योंटरा-मढ़ापुर गांव पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष,बांटी राहत सामग्री
बाढ़ पीड़ितों को खाद्य सामग्री पर चढ़कर करते सपा दिल अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम


औरैया, 03 अगस्त (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा)के जिलाध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम के नेतृत्व में रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया। उन्होंने तहसील औरैया के अंतर्गत ग्राम क्योंटरा व मढ़ापुर में बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान उन्होंने पार्टी की ओर से बाढ़ पीड़ितों को राहत खाद्य सामग्री वितरित की।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता करना समाजवादी पार्टी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वह तत्काल राहत शिविर स्थापित कर पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था करें। साथ ही, बाढ़ के कारण जिन किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। पार्टी कार्यकर्ताओं से भी अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में हर बाढ़ पीड़ित परिवार तक पहुंचकर मदद करें।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र अंबेडकर, मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष रामकुमार शर्मा, पूर्व प्रधान बदन सिंह यादव, राज नारायण बघेल, रूप नारायण पांडेय, विधानसभा अध्यक्ष औरैया राजकुमार गौतम और पूर्व प्रधान नन्नू यादव सहित सपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर ग्रामीणों की सहायता में सहभागिता निभाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार