Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अस्ता गांव में बाढ़ का कहर, राज्यमंत्री ने किया निरीक्षण, पुनर्वास का आश्वासन
औरैया, 03 अगस्त (हि. स.)। यमुना नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण अस्ता गांव बाढ़ की चपेट में आ गया है। रविवार को महिला कल्याण राज्यमंत्री व जनपद प्रभारी प्रतिभा शुक्ला ने गांव का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उनके साथ जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर भी मौजूद रहे।
रविवार को राज्यमंत्री ने कोतवाली क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। प्रशासन की ओर से मौके पर राहत सामग्री का वितरण किया गया। बाढ़ प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री, पीने का पानी, दवाइयां व अन्य आवश्यक सामान मुहैया कराया गया।
निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने बताया कि अस्ता गांव भौगोलिक दृष्टि से काफी नीचे बसा हुआ है, जिस कारण हर वर्ष यह बाढ़ से प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि गांववासियों को स्थायी समाधान देने के लिए वन विभाग की भूमि पर पट्टा आवंटन कराकर उन्हें ऊंची जगह पर बसाया जाएगा। इससे भविष्य में बाढ़ के नुकसान से बचा जा सकेगा।
राज्यमंत्री ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राहत कार्यों की समीक्षा बैठक कर जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी पीड़ित को राहत से वंचित न रखा जाए।
प्रशासन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि हरसंभव मदद दी जाएगी और उनकी सुरक्षा तथा पुनर्वास प्राथमिकता में रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार