Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
औरैया, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले की बिधूना थाना पुलिस ने रविवार को तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से
अवैध असलहों के साथ छह मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। बरामद बाइकों की कीमत लगभग छह लाख रुपये आंकी गई है।
बिधूना थाना प्रभारी ने बताया कि बेला नदी तिराहे पर चेकिंग के दौरान एक बाइक पर तीन युवकाें काे पकड़ा गया है। तलाशी में उनके कब्जे से दो तमंचे और दो जिंदा कारतूस .315 बोर के बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ में तीनाें वाहन चाेर निकले। अभियुक्ताें की पहचान सहायल निवासी योगेन्द्र प्रताप सिंह, कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद का निवासी विकास अग्निहोत्री उर्फ विक्कू और दिबियापुर निवासी संदीप के रूप में हुई। उनकी
निशानदेही पर चाेरी की छह मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गई।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बाइकों की चोरी करते हैं और उन्हें बेचने की फिराक में थे। बरामद बाइकें फफूंद, बेला, इटावा, कानपुर देहात समेत अन्य क्षेत्रों से चोरी की गई थीं। पुलिस ने इनके खिलाफ थाना बिधूना पर विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज करते हुए
अन्य फरार आरोपिताें की तलाश की जा रही है।
काेतवाल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त योगेन्द्र प्रताप सिंह का लंबा आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उस पर हत्या, पॉक्सो, गुंडा एक्ट और एससी-एसटी एक्ट सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार