औरैया: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे
फोटो - जिला अधिकारी द्वारा जारी किया गया लेटर


औरैया, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। मंत्री दोपहर 2:10 बजे हेलीकॉप्टर से दिबियापुर गैस कम्प्रेशर हेलीपैड पर उतरेंगे। इसके बाद वह 3 बजे बाढ़ग्रस्त इलाकों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए शासन द्वारा की जा रही राहत व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। वह बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण कर वहां शरण लिए हुए लोगों से सीधा संवाद करेंगे। साथ ही, राहत सामग्री वितरण की भी संभावना है।

मंत्री जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और आवश्यक निर्देश देंगे।

रविवार सुबह इस संबंध में जिलाधिकारी ने पत्र जारी कर मीडिया को सूचना दी थी। मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है। बाढ़ राहत कार्यों में तेजी लाने और पीड़ितों को अधिकतम सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से यह दौरा अहम माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार