Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
औरैया, 03 अगस्त (हि. स.)। जनपद के विकासखंड सहार की सुखमपुर ग्राम पंचायत की निवासी दिव्यांग महिला पिंकी देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा कि वह दिव्यांग, भूमिहीन और मजदूरी कर गुजर-बसर करने वाली महिला हैं, बावजूद इसके उन्हें आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास नहीं मिला।
पिंकी देवी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने ग्राम प्रधान से आवास के लिए संपर्क किया, तो उनसे ₹20,000 की रिश्वत मांगी गई। उन्होंने रिश्वत देने से इनकार किया तो उनका नाम पात्रों की सूची से हटा दिया गया। पीड़िता ने इस पूरे मामले की शिकायत खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सहार को एक पत्र के माध्यम से की है और निष्पक्ष जांच कर आवास उपलब्ध कराने की मांग की है।
इस प्रकरण के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों में पंचायत की कार्यशैली को लेकर आक्रोश है। पिंकी देवी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह प्रशासन से न्याय की गुहार लगाती नजर आ रही हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही न्याय नहीं मिला तो वह पंचायत कार्यालय के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर होंगी।
पूरे मामले पर ग्राम विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी ने अभी तक कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया नहीं दी है। पीड़िता और ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और गरीबों को उनका हक दिलाया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार