आर्ट आफ लिविंग द्वारा मंडी के विभिन्न स्थानों पर किया पावन रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन
रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन करते हुए आर्ट आफ लिविंग के सदस्य।


मंडी, 03 अगस्त (हि.स.)। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी द्वारा स्थापित वेद विज्ञान महापीठ, बंगलोर से पधारे स्वामी योगेंद्र सिंह योगी एवं वेद पंडितों द्वारा जिला मंडी के विभिन्न स्थानों पर पावन रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन संपन्न हुआ। स्वामी ने बताया रुद्राभिषेक पूजा में छह शक्तियों गणपति, शिव, विष्णु, सूर्य, शक्ति और गुरु तत्व का पूजन किया जाता है, जिससे हमारी चेतना और वातावरण दोनों पर गहरा और सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। रुद्राभिषेक केवल किसी एक व्यक्ति नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज के कल्याण हेतु होता है। इससे जीवन में शांति, सकारात्मकता और तृप्ति आती है।

यह पूजा विशेष रूप से पितृ दोष, वास्तु दोष एवं कर्म दोष के निवारण में सहायक है तथा सत्वगुण और प्राणशक्ति को जागृत करती है।

जिला मंडी की मीडिया समन्वयक माया वरधान ने बताया कि जिला भर में 28 जुलाई से 3 अगस्त तक आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर, समखेतर बाज़ार, सौलीखड्ड, मोतीपुर, ढांगसीधार, पधर, नेरचौक, भोजपुर, पुराना बाजार, भोजपुर सुंदरनगर,बाहोट, स्लाबकोट,बालीचौकी आदि जगहों पर रुद्राभिषेक पूजा का आयोजन किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा