Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
डेहरी आन सोन, 03 अगस्त (हि.स.)।
रोहतास जिले व औरंगाबाद के बारून थाना क्षेत्र में चोरी गृह भेदन के पांच थाना क्षेत्र में प्रतिवेदित 15 कांडों का पुलिस ने उद्वेदन किया है l गिरोह के सरगना सहित चार अपराधीयों को गिरफ्तार किया गयाl लाखों के चोरी गए सोने व चांदी के जेवरात बरामद किये गए हैl
एसपी रौशन कुमार के अनुसार
गति 21 जून को नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटवा बाजार स्थित एक ज्वेलर्स के दुकान का शटर काट कर अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे गहना की चोरी कर लिया था l काराकाट, संझोली व आयरकोठा थाना क्षेत्र में भी इसी प्रकार कई घरों में चोरी की घटना प्रतिवेदन हुई थी l वही सीमावर्ती औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में भी इसी प्रकार चोरी की घटना घटी थीI
एसपी ने कहा कि चोरी और गृहभेदन के इन घटनाओं के उद्वेदन के लिए एससीडीपीओ बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया थाl जिसमें नासरीगंज,काराकाट, संझौली एवं आरकोठा के
थानाध्यक्ष और जिला सूचना इकाई की टीम को शामिल किया गया थाl गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई कि सीमावर्ती औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र के बहुती गांव में भी अज्ञात चोरों द्वारा घर से गहरा जेवर के साथ एक मोबाइल की भी चोरी कर ली गई थीl
पुलिस टीम द्वारा सभी घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल गयाl जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो प्राप्त हुआl जिसकी पहचान की गई तथा उन पर निगरानी रखी गई lनिगरानी के क्रम में उनके गतिविधियों का तकनीकी रूप से विश्लेषण उपरांत जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र के सराव निवासी ओमप्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया गया lजिसके पास से बारुण थाना क्षेत्र में के बहुती गांव में चोरी गई मोबाइल बरामद किया गयाl जिसकी सूचना बारुण थानध्यक्ष को भी दी गई l
उन्होंने बताया कि गठित पुलिस टीम एवं औरंगाबाद की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से हिरासत में दिए गए ओमप्रकाश कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ किया तो उसने चोरी के गिरोह का खुलासा कियाl
ओमप्रकाश की निशानदेही पर नासरीगंज थाना क्षेत्र के पवनी गांव से गिरोह के सरगना बिट्टू कुमार, राजपुर के विकास कुमार व मोनू कुमार की पहचान की गई l दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कियाl
उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में राजपुर में गहना व्यवसाई बिट्टू कुमार के घर छापेमारी की गई lजहां से इटमा बाजार स्थित ज्वेलर्स दुकान से चोरी गई lसोने और चांदी के लगभग 40 लाख रुपए मूल्य के आभूषण बरामद किए गए lउन लोगों के निशानदेही पर डेहरी नगर थाना क्षेत्र के बाबूगंज स्थित धर्मेंद्र प्रसाद के ज्वेलर्स के दुकान में छापामारी की गईl जहां से थाना क्षेत्र के बहुत ही गांव से चोरी गए सोने और चांदी के आभूषण बरामद किया गयाl
दुकान मालिक धर्मेंद्र प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया हैl गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि वे चोरी के आभूषण राजपुर के गहना व्यवसाय मोनू कुमार और डेहरी के व्यवसाई धर्मेंद्र प्रसाद की दुकान में बेचते थे l बरामद lसोने और चांदी के लगभग 40 लाख रुपए मूल्य के आभूषण बरामद किए गए l
गिरफ्तार अपराधियों पर जिले व सीमावर्ती बारुण थाना क्षेत्र में चोरी और गृह भेदन के 15 प्राथमिक की दर्ज है l गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही हैl अपराधियों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगाl
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र मिश्रा