Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 3 अगस्त (हि.स.)।
पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) गुवा खदान में कार्यरत ठेका कर्मियों और ड्राइवरों के अपग्रेडेशन को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। इस मुद्दे को लेकर रविवार को सशक्त संयुक्त मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ठेका कर्मियों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए झारखंड मजदूर यूनियन के महामंत्री हेमराज सोनार ने आरोप लगाया कि गुवा सेल प्रबंधन लगातार ठेका कर्मियों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहा है। उन्होंने कहा कि बीते 12 वर्षों से अस्थायी प्रकृति के कार्यों में लगे कर्मियों का अब तक अपग्रेडेशन नहीं किया गया है, जो पूर्णतः अनुचित है। साथ ही, खदान में कार्यरत कई ड्राइवरों का भी प्रमोशन लंबित पड़ा हुआ है।
उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि एक-दो दिनों के भीतर सेल प्रबंधन ठेका कर्मियों के अपग्रेडेशन को लेकर सकारात्मक निर्णय नहीं लेता है, तो सशक्त संयुक्त मोर्चा जनरल ऑफिस के समक्ष उग्र आंदोलन शुरू करेगा। इसके बाद यह मुद्दा चाईबासा स्थित ईएलसी (श्रम आयुक्त कार्यालय) में भी उठाया जाएगा।
बैठक में झारखंड मजदूर यूनियन, बीएमएस, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ और सीटू यूनियन के पदाधिकारी – हेमराज सोनार, समीर पाठक, मुकेश लाल, लक्ष्मी नारायण पात्रों, राकेश सुंडी, वूलन राय चौधरी, मनोज गोप, विशाल सहित बड़ी संख्या में ठेका कर्मी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक