Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बरेली, 3 अगस्त (हि.स.) । श्रावण मास में शिवभक्तों की सेवा में बरेली प्रशासन ने कमर कस ली है। आस्था और श्रद्धा के इस महापर्व पर जिले के आला अफसर भी पूरी तत्परता से कांवड़ियों की सेवा में जुटे हैं। रविवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह खुद आंवला तहसील के नितोई और रामगंगा पहुंचे। वहां उन्होंने शिवभक्तों का फूल बरसाकर स्वागत किया, माला पहनाई और फिर खुद प्रसाद परोसते नजर आए।
डीएम ने कांवड़ियों से बातचीत कर उनका हाल जाना और पूछा— “यात्रा में किसी तरह की परेशानी तो नहीं हुई?” इस पर भोले भक्तों ने मुस्कराकर सिर हिलाया और प्रशासन की व्यवस्था की तारीफ की।
कांवड़ियों की सेवा में लगे भंडारे, हर पड़ाव पर मेडिकल कैंप
श्रावण के हर रविवार और सोमवार को जिले की सभी तहसीलों में भंडारे लगाए जा रहे हैं। यहां शिवभक्त न सिर्फ प्रसाद पा रहे हैं, बल्कि कुछ देर आराम भी कर रहे हैं। साथ ही, हर जगह मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं, ताकि तबीयत बिगड़ने पर तुरंत इलाज मिल सके।
“श्रावण सिर्फ एक महीना नहीं, ये भक्ति की अनुभूति है” — डीएम
डीएम अविनाश सिंह ने कहा कि श्रावण मास भक्ति और आस्था का प्रतीक है। हजारों शिवभक्त हरिद्वार और कछला से जल भरकर लौट रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी खुद कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं, जिससे हमें प्रेरणा मिलती है कि हर शिवभक्त की सेवा में कोई कमी न छोड़ी जाए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसडीएम आंवला विदुषी सिंह और एसडीएम सदर प्रमोद कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार