Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 03 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार को, ग्राम इंगोहटा में गला घोंटू, खुरपका तथा सर्रा जैसी बीमारियों से पशुधन पर कहर टूट पड़ा है। इन बीमारियों से अब तक करीब एक दर्जन भैंसों की मौत हो चुकी है, जबकि कई पशु इस बीमारी की चपेट में हैं। सरकारी उपचार न मिल पाने से पशु पालक प्राइवेट इलाज कराने पर विवश हैं।
पीड़ित पशुपालकों के अनुसार गला घोंटू बीमारी से इंगोहटा निवासी काली प्रसाद सोनकर की दो भैंस, लुइया कहार की एक भैंस भीष्म वर्मा, अजय पाल, लल्लू साहू और जयराम की एक-एक भैंस सहित एक दर्जन भैंसों की मौत हो चुकी है। वहीं केशव सोनकर की भैंस बीमार पशुपालकों का आरोप है कि इस बीमारी के फैलने के बावजूद पशुपालन विभाग की तरफ से अभी तक कोई टीकाकरण नहीं कराया गया है। सरकारी पशु चिकित्सालय सुमेरपुर में स्टाफ की कमी का हवाला देकर जिम्मेदार अधिकारी हाथ खड़े किए हैं। ऐसे में ग्रामीण प्राइवेट डॉक्टरों के सहारे इलाज कराने को मजबूर हैं। पशुपालकों का कहना है कि समय से इलाज और टीकाकरण न होने के कारण स्थिति बेकाबू होती जा रही है। गांव में दर्जनों भैंसें बीमारी से पीड़ित हैं, जिनके गले में सूजन आ रही है और कुछ ही घंटों में दम घुटने से मौत हो जा रही है।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से गांव में चिकित्सीय टीम भेजी जाए और व्यापक स्तर पर टीकाकरण कराया जाए, ताकि पशुओं की जान बचाई जा सके। वही पशु चिकित्साधिकारी सुमेरपुर अंकुर सचान का कहना है कि सभी जगह टीकाकरण कराया गया है, कोई रह गया हो यह अलग बात है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा