Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दाैसा, 3 अगस्त (हि.स.)। जिले के बांदीकुई उपखण्ड क्षेत्र में अलवर-सिकंदरा स्टेट हाईवे पर कौलाना गांव में शनिवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से पांच गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गोवंश घायल हो गए। हादसे की सूचना पर बडी संख्या में गोसेवक और ग्रामीण मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। सूचना पर बसवा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच समझाइश के बाद मामला शांत कराया।
थाना प्रभारी सचिन शर्मा ने बताया कि रात करीब 10 बजे सूचना मिली थी कि कौलाना में कोर्ट के पास सड़क पर खड़ी गायों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां पांच गोवंश मृत अवस्था में मिले और दो घायल थे। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने मौके से मृत गोवंशों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन की पहचान और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मृत गायों का पोस्टमॉर्टम करवाकर सीसीटीवी के जरिए वाहन की तलाश कर कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चरणजीत