Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
संभल, 03 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के सात अगस्त काे जनपद आगमन काे लेकर तैयारियां तेज हाे गई है। यहां पर मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्याें का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जिले में बने नए थाना बबराला और थाना रायसत्ती का लोकार्पण हाेगा। इसके मद्देनजर देखते हुए सभी विभाग अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। प्रशासन काे मुख्यमंत्री कार्यालय से मुख्यमंत्री के दौरे के लिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी होने का इंतजार है।
भाजपा पश्चिमी क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा ने रविवार काे बताया कि इस सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संभल और मुरादाबाद जनपद में कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसको लेकर संगठन स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करने के साथ संगठन पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। वहीं, जिले के प्रशासनिक अधिकारी भी अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं, लेकिन गोपनीय बैठकों का दौर जारी है।
पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि थाना नखासा की पुलिस चौकी रायसत्ती व गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी बबराला का थाना बनने का प्रस्ताव काफी समय पहले मंजूर हो चुका है। गुन्नौर कोतवाली, रजपुरा और धनारी थाना क्षेत्र के करीब 30 गांवों को बबराला थाने में शामिल किया जाएगा। इससे इन 30 गांवों के लोगों को पुलिस की मदद आसान हो सकेगी। कई गांव ऐसे हैं जिनसे थाना काफी दूरी पर पड़ता है। बबराला थाना बनने से लोगों के लिए पुलिस तक पहुंचना आसान हो जाएगा और पुलिस भी जल्दी ही गांव तक पहुंच जाएगी। इससे सुरक्षा भी मजबूत होगी।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल