सुनार के यहां डकैती की याेजना बना रहे बदमाशाें से पुलिस की मुठभेड़, सात गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्त


फिरोजाबाद, 3 अगस्त (हि.स.)। थाना एका पुलिस टीम ने रविवार को डकैती की योजना बनाते हुए 07 शातिर अभियुक्तगण को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण ट्रेनों व बसों में बैठी सवारियों से ज्वैलरी की चोरी, बैग से चोरी व अपनी गाडी में सवारियों को बैठाकर उनके बैग से चोरी करते थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद में चोरी, लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक एका अनिल कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ रविवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि गोपालपुर भट्टे के पास में कुछ व्यक्ति ईको गाडी में है, जो संदिग्ध प्रतीत हो रहे है। थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो झाडियों के आड मे एक ईको गाडी में मौजूद बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से दो फायर किए। पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए उन बदमाशों के ऊपर टार्च की रोशनी मारते हुए दबिश देकर गोपालपुर भट्टे से करीब 100 कदम के फासले पर भाग रहे अभियुक्तगण आनन्द पुत्र भोजराज, सतीश पुत्र मोहनलाल, विनोद पुत्र किशनलाल, गोविन्द पुत्र किताब सिंह, जयप्रकाश पुत्र रामखिलाड़ी, रतन सिंह पुत्र सियाराम व कुमरपाल पुत्र किताब सिंह को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 4 तमंचा 315 बोर, 01 बदूंक 12 बोर, 02 खोखा 315 बोर, 06 जिंदा कारतूस 315 बोर, 06 जिंदा कारतूस 12 बोर, 2780 रुपये नगद, एक ईको गाड़ी व चोरी करने के उपकरण बरामद हुए है।

थाना प्रभारी के अनुसार अभियुक्तगण द्वारा पुछताछ के दौरान बताया कि हम लोग ईको गाडी से लूट व डकैती की घटना करते है और रास्ते में मिलने वाली सवारियों को अपनी इस गाडी में बैठाकर उनके पास मौजूद नकदी व जेवरात आदि को असलाह कारतूस का भय दिखाकर लूट लेते है और सवारियों को मारपीट करते हुए डरा धमका कर सुनसान स्थानों पर फेंककर भाग जाते है। हमारे गैंग के द्वारा ट्रैनो में लूटपाट व अटैची, बैग, मोबाइल, पर्स चोरी करने की घटनाएँ भी दिल्ली, बिहार, भोपाल आदि कई स्थानो पर की गई है। आज रात्रि में भी हम लोग अवागढ कस्बे में एक सुनार के घर में डकैती डालने की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने कार्यवाही कर सभी को जेल भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़