सिंधी कैंप बस स्टैंड पर लावारिस बैग में मिला 13 किलो 110 किलोग्राम डोडा-चूरा
सिंधी कैंप बस स्टैंड पर लावारिस बैग में मिला 13 किलो 110 किलोग्राम डोडा-चूरा


जयपुर, 3 अगस्त (हि.स.)।सिंधी कैंप थाना पुलिस को सिंधी कैंप बस स्टैंड पर लावारिस हालत में एक बैग में 13 किलो 110 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा-चूरा भरा मिला है। पुलिस ने बैग को जब्त कर तस्कर की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा पुलिस बस स्टेंड पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि गश्त कर रही पुलिस टीम को सिंधीकैंप बस स्टेंड के प्लेटफॉर्म नंबर पांच पर पिलर के पास एक लाल रंग का बड़ा बैग रखा हुआ दिखाई दिया। काफी समय से लावारिस हालत में रखे बैग के पास कोई भी यात्री नहीं था।

बैग के बारे में जानकारी करने पर लावारिस होने का पता चला। पुलिस ने बैग को खोलकर चेक किया। बैग में डोडा-चूरा पाउडर भरा मिला। पुलिस ने डोडा-चूरा पाउडर से भरे बैग को जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार लावारिस मिले बैग में 13 किलो 110 किलोग्राम डोडा-चूरा पाउडर मिला है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल तस्कर की पहचान करने जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश