बुजुर्ग महिला के गले से चेन लूटने वाला लुटेरा पुलिस मुठभेड़ में लंगड़ा, साथी भी दबोचा
दिल्ली-एनसीआर में लूट की वारदातों को दे चुके हैं अंजाम गाजियाबाद, 29 अगस्त (हि.स.)। महिला के गले से सोने की चेन लूटने वाला एक लुटेरा थाना विजयनगर पुलिस के साथ गुरुवार की रात में हुई मुठभेड़ में लंगड़ा हो गया। साथी को भी पुलिस ने दबोच लिया। घायल लुटे
आरोपी


दिल्ली-एनसीआर में लूट की वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

गाजियाबाद, 29 अगस्त (हि.स.)।

महिला के गले से सोने की चेन लूटने वाला एक लुटेरा थाना विजयनगर पुलिस के साथ गुरुवार की रात में हुई मुठभेड़ में लंगड़ा हो गया। साथी को भी पुलिस ने दबोच लिया। घायल लुटेरे को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उसके कब्जे से

एक पीली धातु की चैन, साढ़े पांच हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल एवं अवैध असलाह व कारतूस बरामद किये गए हैं।

एसीपी रितेश त्रिपाठी ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की रात में विजयनगर पुलिस सीएसपी स्कूल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक संदिग्ध अवस्था में वहां जाते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन फिर भी रुके नहीं बल्कि मोटर साईकिल को सीएचएसपी फ्लाईवर को जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोडकर भागने लगे । जिसका पीछा पुलिस ने किया। बदमाशों की मोटर साईकिल अनियन्त्रित होकर सीएचएसपी स्कूल फ्लाईवर ब्रिज के नीचे मोड पर फिसल कर गिर गयी । पुलिस को अपनी ओर आता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायर करते हुये भागने का प्रयास किया । पुलिस ने भी जवाब में बदमाश पर फायरिंग की जिसमें एक बदमाश साबिद निवासी मुगलगार्डन मसुरी नियर मदरसा के पास थाना मसुरी घायल हो गया तथा दूसरे बदमाश अंशु निवासी शंकरपुरी सैक्टर – 9 थाना विजयनगर गाजियाबाद को भी पुलिस द्वारा मौके पर मोटर साईकिल एवं अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया ।

घायल आरोपी ने पूछताछ में बताया कि दोनों मिलकर एनसीआर क्षेत्र में बाजार एवं भीड़भाड़ वाली जगह से मोटर साईकिल चोरी करके उससे चलते फिरते व्यक्तियों से उनके पर्स एनं चैन , मोबाईल आदि सामान छीन कर भाग जाते हैं और उसे बेचकर जो रुपया मिलता है उसे आपस में बांट लेते तथा अपने शौक पूरे करते हैं । जो मुझसे मोटर साईकिल मिली है । वह भी हमने आज सिहानी चुंगी से चोरी की थी । 23 अगस्त को मैने तथा अंशु ने प्रतापविहार में एसएसके स्कूल रामलीला ग्राउण्ड के पास पैदल जा रही एक बुजुर्ग महिला से उसके गले से चैन छीनी थी जो रुपये हमसे बरामद हुए है। वह उसी चैन के बचे हुये रूपये है । आज भी मैं किसी घटना की फिराक में घूम रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली