Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों को अपने परिवार से राजनीतिक रसूख मिला है, जिससे उनकी सोच गऱीब विरोधी हो गई है। दोनों राजनीति और सत्ता को अपना खानदानी हक़ मानते हैं।
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस साधारण, गरीब और धर्मपरायण मां के बेटे हैं, जिन्होंने संघर्ष और संस्कार से बेटे में राष्ट्रसेवा की भावना भरी। यही फर्क है, एक तरफ़ परिवारवाद की राजनीति, दूसरी ओर एक गरीब मां के सनातन संस्कारों से संकल्पित हुए जनसेवक में। शेखावत ने कहा कि परिवार की छाया में पले नेता कभी भी उस गरीब मां की तपस्या को नहीं समझ सकते क्योंकि उन्हें भारतीय संस्कृति और संस्कारों की समझ ही नहीं है। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि भारतीय संस्कारों में पला-बढ़ा व्यक्ति कभी मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल नहीं करेग। प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्ग सिधार चुकीं पूज्य माताजी के बारे में अपशब्द कहना, इन दोनों परिवार की अनुकंपा प्राप्त नेताओं के संस्कारों में कमी को दर्शा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश