Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रदेश संयोजक सुनील भार्गव ने बताया कि राष्ट्रीय छात्रसंघ प्रतिनिधि सम्मेलन की तर्ज पर 30 अगस्त को राजस्थान में भी राज्य स्तरीय छात्रसंघ प्रतिनिधि सम्मेलन में एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन किया जाएगा। यह कार्यक्रम वैशाली नगर स्थित खण्डेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में 11:30 बजे से आयोजित किया जाएगा।
भार्गव ने बताया कि राज्य स्तरीय छात्रसंघ प्रतिनिधि सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महामंत्री और एक राष्ट्र एक चुनाव के राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सुनील बंसल रहेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेशभर से 35 वर्ष से कम आयु के वर्तमान और पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारी और छात्र प्रतिनिधि भाग लेंगे और एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन करेंगे। सभी जिलों से करीबन 1250 छात्रसंघ प्रतिनिधि जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
भार्गव ने बताया कि एक राष्ट्र एक चुनाव अवधारणा से देश की राजनीति में स्थिरता आएगी और विकास की गंगा बहेगी। चुनाव का भारी खर्च कम होगा, बचत को शिक्षा, स्वास्थ्य और इंफ्रा जैसे विकासात्मक कार्यों में खर्च किया जा सकेगा। लोकतंत्र की मजबूती के साथ एकजुटता आएगी। इससे देश के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक ढांचे में सुधार लाने के साथ एक सशक्त, स्थिर ओर समृद्ध भारत का निर्माण हो पाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश