धूमधाम से मनाई ऋषि पंचमी : ऋषि पंचमी पर सम्मानित हुए विद्वान
जयपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। ऋषि पंचमी के अवसर पर विश्व गुरुदीप आश्रम शोध संस्थान एवं श्री धर्म संस्कृति पीठ जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ऋषि पूजन एवं विद्वत् सम्मान समारोह का आयोजन श्याम नगर स्थित ओम विष्वगुरुदीप आश्रम में हुआ। महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञ
धूमधाम से मनाई ऋषि पंचमी : ऋषि पंचमी पर सम्मानित हुए विद्वान्


जयपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। ऋषि पंचमी के अवसर पर विश्व गुरुदीप आश्रम शोध संस्थान एवं श्री धर्म संस्कृति पीठ जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में ऋषि पूजन एवं विद्वत् सम्मान समारोह का आयोजन श्याम नगर स्थित ओम विष्वगुरुदीप आश्रम में हुआ। महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानेश्वर पुरी एवं महंत हरिशंकर वेदांती के सान्निध्य में हुए इस आयोजन में संस्कृत मनीषियों को विविध अलंकरणों से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अपेक्स विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति प्रोफेसर सोमदेव शतांशु को “पण्डित मधुसूदन ओझा सम्मान”, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, जयपुर के निदेशक प्रो. वाईएस रमेश को “भट्ट मथुरानाथ शास्त्री सम्मान”,वैद्य गोपीनाथ पारीक को “स्वामी लक्ष्मीराम आयुर्वेद सम्मान” राजस्थान संस्कृत अकादमी, जयपुर के निदेशक डॉ. लता श्रीमाली को “ज्योतिष सम्मान”, जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के दर्शन विभाग के अध्यक्ष शास्त्री कौशलेंद्र दास को “स्वामी सुरजन दास दर्शन सम्मान” व राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, जयपुर के प्राचार्य डॉ. रघुवीर प्रसाद शर्मा को “शास्त्र संरक्षण संवर्धन सम्मान” से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्वानों ने अपने वक्तव्यों में वेद, संस्कृत, आयुर्वेद और दर्शन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इन्हें जीवन में आत्मसात् करने का आह्वान किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर ऋषि पूजन, वेदपाठ और मंगलध्वनियों के मध्य जब सम्मानित आचार्यों का अभिनंदन हुआ तो पूरा सभागार जयकारों से गूंज उठा। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि भारतीय संस्कृति एवं ज्ञान परंपरा के संरक्षण के लिए समाज के सभी वर्गोंं को संगठित होकर आगे आना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश