Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चित्तौड़गढ़, 28 अगस्त (हि.स.)। मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में जलझूलनी एकादशी का विशाल मेला आयोजित होता है। इस बार जलझूलनी एकादशी के माैके पर आगामी 2 सितम्बर से 3 दिवसीय मेले का आयोजन होगा। मंदिर प्रशासन की और से आयोजन को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इस मेले में करीब 25 लाख लोगों के आने की संभावना है, जिनके दर्शन की व्यवस्थाएं माकूल की है। वहीं सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन भी होंगे। मुख्य दिवस तीन सितंबर को भगवान चांदी के रथ में सवार होकर सरोवर पर झूलने जाएंगे।
श्री सांवलियाजी के तीन दिवसीय मेले को लेकर गुरुवार दोपहर सांवलियाजी में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें श्री सांवलिया मंदिर मंडल की मुख्य निष्पादन अधिकारी व अतिरिक्त कलक्टर प्रभा गौतम ने मीडिया से आयोजन को लेकर जानकारी दी। वार्ता के दौरान मुख्य निष्पादन अधिकारी प्रभा गौतम ने बताया कि मेले का बजट 3 से 4 करोड़ रुपए होने की संभावना है। मेले के संबंध में उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय मेला 2 सितम्बर से शुरु होगा। पहले दिन शोभायात्रा का आयोजन होगा और समापन शाम को आतिशबाजी होगी। यह शोभायात्रा मुख्य दिवस की रिहर्सल शोभायात्रा भी कहते हैं। आतिशबाजी के बाद रात में हॉस्पीटल मंच पर कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसी रात मीरा और गोर्धन रंग मंच पर भी सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य दिवस तीन सितम्बर को भगवान को रजत रथ पर विराजमान किया जाकर रथयात्रा निकलेगी। यह रथयात्रा सांवलिया सरोवर पहुंचेंगे, जहां स्नान कर पूजा अर्चना की जाएगी। वहीं इसी दिन रात्रि को अस्पताल रंगमंच पर प्रतिष्ठित कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा और आतिशबाजी होगी। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए जिक-जेक और अतिरिक्त सुरक्षा गार्डाें की व्यवस्था की जा रही है। साथ ही पुलिस के साथ भी बैठक कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। मेले के तीन दिनों में 25 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। ऐसे में इतनी संख्या को देखते हुवे व्यवस्थाओं को माकूल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांवलियाजी के ग्रामीणों के साथ भी एक बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें ग्रामीणों से भी चर्चा होगी।
पांच दिन शेष, तय नहीं हुवे कार्यक्रम
इधर, इस बार मेले को लेकर एक बात सामने आई कि मेले में तीन दिन ही शेष है तथा कार्यक्रम भी तय नहीं हुवे। इन कार्यक्रम में कौन कलाकार आने हैं, उसकी जानकारी नहीं मिल पाई। इस संबंध में एडीएम ने कहा कि शीघ्र ही निविदाओं पर अंतिम निर्णय होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल