Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के दिशा निर्देश में उद्यमिता एवं फंडिंग के नए आयाम बढ़ाने हेतु शारदा विश्विद्यालय ग्रेटर नोएडा में शिष्टाचार भेंट रखी गई।
इस अवसर पर कुलसचिव अखिलेश कुमार पीपल ने शारदा विश्विद्यालय के बोर्ड मेंबर्स तथा शारदा लॉन्चपैड के डायरेक्टर सीईओ के साथ चर्चा की। रजिस्ट्रार अखिलेश कुमार पीपल ने शारदा लॉन्चपैड के डायरेक्टर के साथ एमओयू हस्ताक्षर किए। मीडिया प्रभारी प्रोफेसर दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि सहयोग समझौते के दौरान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के इनोवेशन सेल की मेंबर सेक्रेट्री प्रोफेसर डॉ. यशस्वी शाकद्वीपीय एवं शारदा लॉन्चपैड के सीएओ अनुराग पांडे भी उपस्थित रहे। इनोवेशन सेल के चेयरमैन प्रो. हरीश कुमार सिंघल ने बताया कि कुलसचिव द्वारा शारदा विश्विद्यालय के सुपर कंप्यूटर व एआई लैब, फार्मेसी लैब, बिजनेस लैब एवं वर्किंग स्पेस का भी दौरा किया गया। मारवाड़ी कैटलिस्ट के सामंजस्य से ये आयोजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश