टॉवर वैगन से कोटा मंडल में संरक्षा और हुई मजबूत, ओएचइ के रखरखाव में टावर वैगन की महत्वपूर्ण उपयोगिता
काेटा, 27 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में ओवरहेड उपकरण (ओएचई) के रखरखाव और निरीक्षण में टॉवर वैगन की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। यह विशेष वाहन ओएचई की सुरक्षा और समय पर मरम्मत सुनिश्चित करता है। टॉवर वैगन का मुख्य कार्य ओवरहेड ता
टॉवर वैगन से कोटा मंडल में संरक्षा और हुई मजबूत, ओएचइ के रखरखाव में टावर वैगन की महत्वपूर्ण उपयोगिता


काेटा, 27 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में ओवरहेड उपकरण (ओएचई) के रखरखाव और निरीक्षण में टॉवर वैगन की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण है। यह विशेष वाहन ओएचई की सुरक्षा और समय पर मरम्मत सुनिश्चित करता है।

टॉवर वैगन का मुख्य कार्य ओवरहेड तारों का रखरखाव, सभी ओएचई पैरामीटर की माप, खराब या क्षतिग्रस्त उपकरणों की मरम्मत, पुनर्स्थापन कार्य, मास्ट की स्थापना तथा केटेनरी एवं कांटेक्ट तार बिछाने में होता है। इसकी विशेषता यह है कि यह चालू लाइन पर भी निरीक्षण कर सकता है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन ने बताया कि कोटा मंडल में कुल 23 टॉवर वैगन उपलब्ध हैं, जिनमें 06 चार पहिया (4-व्हीलर) टॉवर वैगन तथा 17 आठ पहिया (8-व्हीलर) टॉवर वैगन सम्मिलित हैं। इनकी उपलब्धता से मंडल में किसी भी आकस्मिक परिस्थिति या तकनीकी गड़बड़ी पर त्वरित प्रतिक्रिया संभव हो पाती है।

यह उल्लेखनीय है कि पश्चिम मध्य रेलवे शत प्रतिशत विद्युतीकृत है और कोटा मंडल में लंबा विद्युतीकृत खंड आता है। ऐसे में इन टॉवर वैगन की उपलब्धता से दुर्घटनाओं के समय एवं नियमित निरीक्षण के दौरान ओएचई स्टाफ को तत्काल और सुगमता से घटनास्थल पर पहुँचने की सुविधा मिलती है।

टॉवर वैगन एक सेल्फ प्रोपेल्ड वाहन है जिसकी अधिकतम गति 100 किमी प्रतिघंटा है। यह कोटा मंडल में संरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है और ओएचई के रखरखाव में मजबूती प्रदान कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव