(अपडेट) बनास नदी हादसे ने तीन शव मिले, एक की तलाश जारी, एसपी-कलेक्टर पहुंचे मौके पर
चित्तौड़गढ़, 27 अगस्त (हि.स.)। जिले के राशमी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को गूगल मैप से बंद मार्ग पर चले जाने से हुवे हादसे के मामले में एक बालिका का शव अब तक नहीं मिला है। सिविल डिफेंस तथा अन्य एजेंसियां बुधवार सुबह से तलाश में जुटी रही। तीन शव तो
बनास हादसा


चित्तौड़गढ़, 27 अगस्त (हि.स.)। जिले के राशमी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को गूगल मैप से बंद मार्ग पर चले जाने से हुवे हादसे के मामले में एक बालिका का शव अब तक नहीं मिला है। सिविल डिफेंस तथा अन्य एजेंसियां बुधवार सुबह से तलाश में जुटी रही। तीन शव तो मिल गए थे लेकिन एक एक शव अब तक नहीं मिला।चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान की जानकारी ली। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मौका देखा है। गौरतलब है कि गूगल मैप की सहायता से बंद पड़े मार्ग पर आई वैन पुलिया से बह गई थी। इसमें वैन में सवार पांच लोगों को तो बचा लिया था जबकि चार बह गए थे।

जानकारी के अनुसार राशमी कस्बे के पास देर रात भीलवाड़ा से आ रहे वाहन चालक ने गूगल मैप से रास्ता ढूंढते हुए बंद मार्ग पर चले जाने से वाहन पानी के तेज बहाव में बह गया था। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया गया। प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित किया गया। इस दौरान उपरेड़ा निवासी अब्दुल जब्बार ने अपने जीवन की परवाह किए बिना नदी के बहाव के विपरीत जाकर 5 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला। दुर्भाग्यवश 4 व्यक्तियों को बचाया नहीं जा सका, इनमें 2 बच्चे भी शामिल थे। वहीं अब तक दो महिलाओं व एक बालिका का शव बरामद कर लिया। एक बालिका के शव की तलाश जारी है। इधर मौके पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर मामले की जानकारी ली। राहत एवं बचाव कार्य की भी जानकारी ली। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर सहित संपूर्ण प्रशासनिक टीम मौके पर मौजूद रह कर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल