Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजमेर, 27 अगस्त(हि.स)। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी (राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला) भर्ती के अंतर्गत विस्तृत ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने का अंतिम मौका दिया है। आयोग ने विचारित सूचियों में सम्मिलित उन 7 अभ्यर्थियों के लिए यह लिंक फिर से खोला है, जिन्होंने पूर्व में प्रदत्त अवसरों के दौरान आवेदन पत्र नहीं भरा था। इस संबंध में विस्तृत सूचना एवं अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
आयोग के वरिष्ठ उप सचिव प्रकाश चंद ओझा ने बताया कि संबंधित अभ्यर्थियों को 28 से 31 अगस्त 2025 (रात्रि 11:59 बजे) तक विस्तृत आवेदन पत्र भरने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। अभ्यर्थी एसएसओ आईडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर विस्तृत आवेदन भर सकते हैं। निर्धारित अवधि में आवेदन नहीं भरने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य माना जाएगा और उन्हें भर्ती,चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। इस संबंध में किसी भी प्रकार का ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष