Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 27 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ गुरुवार काे राजकीय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के अंतरराष्ट्रीय सिंथेटिक ट्रैक पर हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक बीकानेर पश्चिम जेठानंद व्यास एवं रवि शेखर मेघवाल भाजपा नेता,विशिष्ट अतिथि श्रवण भांभू जिला खेल अधिकारी बीकानेर, सुरेंद्र गुर्जर महासचिव राजस्थान ओलंपिक संघ, देवनारायण गुर्जर सचिव राजस्थान एसथेटिक संघ, कार्तिक शर्मा कोषाध्यक्ष राजस्थान एथलेटिक्स संघ, महावीर पुरोहित राष्ट्रीय मंत्री राष्ट्रीय किसान संघ व गुजरात महाराष्ट्र प्रभारी गुमानाराम गोदारा जिला कार्यकारी अध्यक्ष उपस्थित रहे।
बीकानेर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष हेमाराम गाट ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राजस्थान के कुल 33 जिलों की टीमें भाग ले रही है। चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में 959 छात्र खिलाड़ी एवं 498 छात्र खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव