प्रयागराज: ट्रक चालक की हुई संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका
प्रयागराज, 27 अगस्त (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित करछना थाना क्षेत्र में धरवारा गांव के समीप मंगलवार की रात एक ढाबे के समीप ट्रक चालक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर बुधवार को पहुंचे परिवार के लोगों ने हत्या की आश
प्रयागराज के करछना थाने की फोटो


प्रयागराज, 27 अगस्त (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित करछना थाना क्षेत्र में धरवारा गांव के समीप मंगलवार की रात एक ढाबे के समीप ट्रक चालक की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस की सूचना पर बुधवार को पहुंचे परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के अन्तू थाना क्षेत्र के राजापुर कला गढ़ वारा बाजार निवासी विजय कुमार पाण्डेय 45 वर्ष पुत्र राधेश्याम डीसीएम ट्रक चालक करछना थाना के धरवारा गांव में रोड के किनारे स्थित बघेल ढाबा के पास मंगलवार की देर रात अचेत पाए जाने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर बुधवार को पहुंचे परिवार के लोगों ने आशंका व्यक्त किया है कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई है। परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। इस संबंध में परिवार से तहरीर लेकर उसकी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल