प्रयागराज: लूट मामले में बीस हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
प्रयागराज, 27 अगस्त (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाने की पुलिस टीम ने बुधवार को सीकी पहाड़ी गांव के पास से बीस हजार के इनामी बदमाश काे गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से लूट के 1050 रुपये एवं एक आधार कार्ड बरामद किया है।
प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में गिरफ्तार इनामी बदमाश का छाया चित्र


प्रयागराज, 27 अगस्त (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाने की पुलिस टीम ने बुधवार को सीकी पहाड़ी गांव के पास से बीस हजार के इनामी बदमाश काे गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से लूट के 1050 रुपये एवं एक आधार कार्ड बरामद किया है।

अपर पुलिस उपायुक्त यमुनानगर जंग बहादुर यादव ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मेजा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी राजाबाबू उर्फ भोला निषाद पुत्र स्वर्गीय बनवारी लाल है।

उल्लेखनीय है कि एक जून 2025 को ट्रक चालक योगेन्द्र से 18 हजार रुपये, पर्स व मोबाइल लूट लेने के सम्बन्ध में मेजा थाने में धारा 309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। जांच के दौरान इस वारदात में शामिल शैलेश निषाद पुत्र समरजीत निषाद निवासी सिंहपुर कला थाना मेजा को पुलिस टीम ने 12 जून को खुलासा करते हुए 1650 रुपये व मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। विवेचना के क्रम में इस मामले में धारा 317 की बढ़ोत्तरी करते हुए राजाबाबू की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया था। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज मुखबिर की सूचना पर इनामी काे गिरफ्तार किया गया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल