Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। गोरखनाथ क्षेत्र स्थित मेरीगोल्ड हॉस्पिटल में मंगलवार को इलाज के दौरान आम आदमी पार्टी (आआप) के कार्यकर्ता कुंज बिहारी निषाद की मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलते ही परिजन और समर्थक आक्रोशित हो गए और अस्पताल परिसर में हंगामा करने लगे। इस दौरान गोरखनाथ थाना प्रभारी शशि भूषण राय समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घटना को लेकर बुधवार को गोरखनाथ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी शशि भूषण राय की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत आठ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर हमलावरों की पहचान में जुटी है।
अस्पताल में तनाव बढ़ने के बाद पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय