Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। मोती डूंगरी गणेशजी महाराज गुरुवार को भव्य नगर भ्रमण पर निकलेंगे। यह शोभायात्रा शाम 4 बजे मोती डूंगरी से रवाना होकर मोती डूंगरी रोड, जौहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार से गणगौरी बाजार होते हुए ब्रह्मपुरी से नाहरगढ़ स्थित गढ़ गणेश मंदिर तक पहुंचेगी।
इस बार शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण 25 स्वचालित (इलेक्ट्रॉनिक) और 60 सजीव व प्रतिमा स्वरूप झांकियां होंगी। इनमें गणेशजी को अलग-अलग मुद्राओं और रूपों में दर्शाया जाएगा। विशेष झांकी में गणेशजी मोबाइल फोन को बंधक बनाकर बच्चों को मोबाइल से दूर रहने का संदेश देंगे। वहीं, एक अन्य झांकी में गणेशजी को किताब पढ़ते और बच्चों को लिखते हुए दिखाया जाएगा।
इस बार शोभायात्रा की थीम ‘ऑपरेशन सिंदूर रखी गई है। इसमें राफेल विमान उड़ते हुए दिखाई देंगे और भारतीय सेना को पाकिस्तान के भीतर घुसकर सैन्य ठिकाने नष्ट करते हुए दर्शाया जाएगा।
85 झांकियों में गणेशजी और अन्य देवी-देवताओं के विविध स्वरूप देखने को मिलेंगे। इनमें गणेशजी सिंदूरासन युद्ध, कछुए पर विराजमान गणपति, चंद्रमा को श्राप देते गजानंद, घोड़े पर सवार गणेश, यमराज के साथ युद्ध करते गणपति, महादेव के नंदी पर विराजमान भगवान शिव, तीज-गणगौर की सवारी और गणेशजी द्वारा महाभारत का लेखन करते हुए झांकियां विशेष आकर्षण होंगी।
शोभायात्रा संयोजक प्रतापभानु सिंह ने बताया कि 25 स्वचालित झांकियां आमेर के कुंडा में कलाकार ऋषि केशडे और उनकी टीम ने तैयार की हैं। बाकी 60 झांकियां सजीव और प्रतिमा स्वरूप बनाई गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश