महिला किराना व्यापारी से लाखों रुपए से भरा बैग चुराने का आरोपित गिरफ्तार
--पकड़े गए आरोपित के पास से ₹3,24,700 बरामद
महिला किराना व्यापारी से लाखों रुपए से भरा बैग चुराने की घटना का खुलासा करते पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस गिरफ्त में आरोपित।


--पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह व क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने किया खुलासा

मुरादाबाद, 27 अगस्त (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह व क्षेत्राधिकारी सुनीता दहिया ने बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में बीते दिन थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महिला किराना व्यापारी से लाखों रुपए से भरा बैग चोरी की घटना का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया। मामले में सदर कोतवाली पुलिस टीम ने थाना गलशहीद क्षेत्र स्थित ईदगाह निवासी जुबेर पुत्र रईस पठान को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के पास से ₹3,24,700 भी बरामद किए गए हैं।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह और सीओ सुनीत दहिया ने बताया कि 26 अगस्त को थाना सदर कोतवाली क्षेत्र में बाजार गंज नीम की प्याऊ स्थित कृष्ण किराना स्टोर की स्वामिनी व बारादरी निवासी एकता शर्मा ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि सोमवार रात्रि उन्होंने दुकान बंद करने के समय दुकान पर आए 3.25 लाख से अधिक रुपए अपने पर्स में रखकर पर्स को दुकान के बाहर रख दिया था और दुकान का सामान समेट रही थी। इसी दौरान कोई अज्ञात युवक वह बैग चुराकर ले गया। मामले में थाना सदर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज कर, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बुधवार को आरोपित जुबेर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से ₹3,24,700 नगद, एक लेडिस पर्स, मोबाइल चार्जर, एक अन्य बैग, ब्लूटूथ स्पीकर, एक छोटा पर्स, 9 चाबी एक आधार कार्ड की छाया प्रति बरामद की।

मामले में गिरफ्तार आरोपित जुबेर ने बताया कि उसकी अपने भाई मोहसिन के साथ थाना सिविल लाइन क्षेत्र के चक्कर की मिलक में चाऊमीन की दुकान है। सोमवार रात्रि वह चक्कर की मिलक स्थित दुकान पर अपने भाई के पास गया था और वहां से उर्स देखने चला गया वहां से आते समय रात्रि में वह पैदल गंज बाजार में आ रहा था तो उसने गंज बाजार में कृष्ण किराना स्टोर की दुकान खुली दिखी और दुकान के बाहर एक बैग रखा हुआ था। उसने देखा कि दुकानदार महिला अंदर दुकान का सामान समेटने में व्यस्त है और उसने मौका देखकर बैग चुरा लिया। आरोपित ने बैग चुरा कर सामान दूसरे बैग में रख लिया और रास्ते में वह चोरी किया हुआ बैग फेंक दिया। आज वह चोरी किया हुआ सामान ठिकाने लगाने जा रहा था तो उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित जुबेर को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक यशवीर सिंह, एसओजी प्रभारी अमित कुमार, उप निरीक्षक योगेश शर्मा, सब इंस्पेक्टर सतपाल सिंह, हेड कांस्टेबल मुकुट मनोहर, कांस्टेबल शिव शंकर और शोयब खान रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल