सांसद मंजू शर्मा ने की सम्राट गेट पर विराजित गणेशजी की पूजा अर्चना
जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। सांसद मंजू शर्मा ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को गुलाबी नगर के सम्राट गेट (ब्रह्मपोल ) पर विराजित भगवान श्रीगणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश और देश की सुख समृद्धि की कामना की। श्री गणेश पूजन समिति जयपुर क
सांसद मंजू शर्मा ने की सम्राट गेट पर विराजित गणेशजी की पूजा अर्चना


जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। सांसद मंजू शर्मा ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को गुलाबी नगर के सम्राट गेट (ब्रह्मपोल ) पर विराजित भगवान श्रीगणेश जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश और देश की सुख समृद्धि की कामना की।

श्री गणेश पूजन समिति जयपुर की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मातृशक्ति( माताएं और बहनें) भी शामिल हुई। उन्होंने सांसद मंजू शर्मा पर पुष्प वर्षा की औऱ गणेशजी के जयकारे लगाए। पूजा अर्चना के बाद सांसद मंजू शर्मा ने माताओं व बुजुर्गों के पांव छूकर आशीर्वाद लिया।सम्राट गेट पर गणेश पूजन में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल हुए। शंखनाद और बैंडबाजे के साथ गणेशजी की महाआरती की गई। बैंडबाजे की सुमधुर स्वरलहरियों से माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान पार्षद विमल अग्रवाल, गणेश पूजन समिति की संयोजक मीना मूलचंदानी ने सांसद की अगुवाई करके स्वागत किया। इससे पहले सांसद शर्मा ने सांघी अपार्टमेंट सांसद कार्यालय में गणेशजी की पूजा अर्चना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव