Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रायगढ़, 27 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की कोतरारोड पुलिस ने नाबालिग से छेड़खानी के मामले में आरोपित युवक सागर कुमार साहू (25 वर्ष) निवासी किरोड़ीमल नगर रायगढ़ को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
घटना की शुरुआत तब हुई जब पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ थाने में कल लिखित आवेदन देकर बताया कि पिछले दो सालों से आरोपित रास्ते में आते-जाते समय फब्तियां कसकर उसे परेशान करता था। परिजनों द्वारा समझाने के बाद भी उसकी हरकतें बंद नहीं हुईं। 26 अगस्त 2024 को आरोपित ने पीड़िता के कोचिंग जाते समय रास्ते में गंदी नीयत से छेड़छाड़ की। इस पर थाना कोतरारोड में अपराध क्रमांक 361/2025 धारा 74, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस की दबिश के दौरान आरोपित को किरोड़ीमल क्षेत्र में घूमते हुए पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया, जहां से आज उसे जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, आरक्षक चंद्रेश पांडे और चूड़ामणी गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान