Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान फ़ोटो फेस्टिवल के अंतर्गत और जवाहर कला केंद्र की सहभागिता से जयपुर में आयोजित नज़र फोटो एग्ज़ीबिशन का सफलतापूर्वक समापन हुआ। तीन दिवसीय एग्जीबिशन के दौरान विजिटर्स के साथ-साथ स्कूल और कॉलेज स्टूडेंट्स ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एग्जिबिशन को काफी सराहा। अंतिम दिन एग्जिबिशन के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उदयपुर से देवेंद्र श्रीमाली नज़र फोटो एग्जिबिशन के विजेता रहे। वहीं, दूसरा स्थान पूनम मीना ने जीता और तीसरे स्थान पर जयवीर विजेता रहे। इसके अतिरिक्त, नेशनल जर्नलिस्ट अवॉर्ड पंकज परमालू ने जीता, तो वहीं, किड्स अवॉर्ड के विजेता अध्यांश रहे।
एग्जिबिशन के अंतिम दिन राजदीप शर्मा द्वारा पोट्रेट फोटोग्राफी पर सेशन भी आयोजित किया गया। जिसमें कई कॉलेजों के बच्चों ने फोटोग्राफी सीखी और कई पुरस्कार भी जीते। समापन समारोह के दौरान आईएएस नवीन जैन, आरएएस सोविला माथुर, और गलता से अवधेशाचार्य, राघवेन्द्रचार्य ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जिनका स्वागत सत्येंद्र सिंह,अदिति अग्रवाल,हर्षित,विक्रम,कोमल, जतिन,वसुंधरा, हनी,कुणाल ने स्वागत किया। नज़र आर्ट पेंटिंग में सभी प्रतिभागियों को सफारी होटल के डायरेक्टर राघव गोयल रोटरी क्लब अशोक से रूपेश चंदेल,कमल समोदिया ओर क्यूरेटर अदिति अग्रवाल ने सेटिफिकेट प्रदान किए।
इस अवसर पर एग्जीबिशन की संरक्षक, रेणुका कुमावत ने बताया कि इस तीन दिवसीय एग्जिबिशन ने भारतवर्ष के फोटोग्राफी प्रेमियों और पेशेवरों के लिए एक अनूठा मंच प्रदान किया। एग्जीबिशन में 362 से अधिक प्रतिभागियों की करीब 680 से अधिक उत्कृष्ट तस्वीरें प्रदर्शित की गई थी। इसके साथ ही, एग्जीबिशन के दौरान आने वाले सभी विजिटर्स और प्रतिभागियों को उपहार स्वरूप कूपन भी प्रदान किए गए। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अगले वर्ष फिर इसी उत्साह और ऊर्जा के साथ एग्जिबिशन के आयोजन की जानकारी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश