Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार गणेश चतुर्थी पर्व पर मोती डूंगरी गणेश मन्दिर में साफ-सफाई अन्य व्यवस्थाओं के लिये नगर निगम ग्रेटर ने एक्शन मोड में काम किया इसके लिये क्यूआरटी (क्विक रेस्पॉस टीम) गठित की गई। जिसके 25 सदस्यों द्वारा क्विक रेस्पॉस के साथ कचरा सड़क पर से साफ किया गया।
नगर निगम ग्रेटर के सीएसआई, एसआई, जमादार, सफाई कर्मचारियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और तुरन्त कचरे को कचरे पात्र में डाला जिससे सफाई व्यवस्था बनी रही। इसके साथ ही दर्शन के लिये आये हुये भक्तों को शहर को स्वच्छ रखने की अपील भी की गई। गणेश चतुर्थी पर्व पर आमजन को कोई परेशानी ना हो इसके लिये राउन्ड दा क्लॉक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया।
आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर्व पर आमजन को परेशानी ना हो इसको मददेनजर रखते हुये सफाई, पानी, बिजली इत्यादि की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये। गणेश चतुर्थी पर्व पर कन्ट्रोल रूम, क्यूआरटी (क्विक रेस्पॉस टीम) में 25 सदस्य लगाये गये है साथ ही मार्गो पर डस्टबिन भी लगाये गये है जिससे सड़कों पर कचरा फैलने ना पाये
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश