ग्राम विकास अधिकारी छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)की बूंदी टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत गुढा देवजी तहसील नैनवा जिला बूंदी के ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल को परिवादी से अपने पिताजी के नाम जारी शुदा पट्टे का पंजीकरण करवाने
ग्राम विकास अधिकारी छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)की बूंदी टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत गुढा देवजी तहसील नैनवा जिला बूंदी के ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल को परिवादी से अपने पिताजी के नाम जारी शुदा पट्टे का पंजीकरण करवाने की एवज में छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी टीम बूंदी को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके पिताजी के नाम जारी शुदा पट्टे का पंजीकरण करवाने की एवज में ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल छह हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जिस एसीबी बूंदी के उप पुलिस अधीक्षक हरीश भारती के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी कन्हैया लाल को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश