Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीते कुछ समय से अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सुनीता ने गोविंदा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दी है। हालांकि, अभिनेता के वकील और मैनेजर ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। इसी बीच गणेश चतुर्थी के मौके पर गोविंदा और सुनीता एक साथ मीडिया के सामने आए। दोनों ने सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दीं।
गोविंदा ने कहा, भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलना सबसे बड़ा सौभाग्य है। जब उनका साथ होता है तो परिवार की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं। हम कामना करते हैं कि सभी मिल-जुलकर शांति से जीवन बिताएं और साथ बने रहें।
अभिनेता ने इस दौरान अपने बच्चों टीना और यश का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, मैं खासतौर पर अपने दोनों बच्चों यश और टीना के लिए आशीर्वाद चाहता हूं। वे अपनी मेहनत से नाम कमाएं और लोग गर्व से कहें कि गोविंदा के बच्चों ने बिना किसी सहारे के इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
हालांकि, जब तलाक की अफवाहों पर सवाल किया गया तो गोविंदा और सुनीता ने चुप्पी साध ली। सुनीता ने केवल इतना कहा, आप लोग यहां विवाद सुनने के लिए आए हैं या फिर गणपति बप्पा मोर्या बोलने के लिए? गोविंदा और सुनीता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रियाए दे रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे